Kulhe Par Funsi Ka Ilaaj: आपको क्या लगता हैं, फुंसी या पिम्पल्स सिर्फ चेहरे पर ही होते हैं. कुछ लोगो के कूल्हे और जांघो के ऐरिया में भी ये फुंसी या पिम्पल्स होते हैं. इस जगह पर पिम्पल्स का होना बहुत ही असहज होता हैं. कभी-कभी परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि हमें दर्द का सामना भी करना पड़ता हैं. ये पिम्पल्स बैठना और चलना भी मुश्किल कर देते हैं. ये फुंसी लाल और मवाद से भरी हुई होती हैं. आखिर कूल्हे पर फुंसी या पिम्पल्स होते क्यों हैं ? दर्द मुक्ति के इस लेख में हम कूल्हे पर फुंसी का इलाज और होने का कारण के बारे में विस्तार से जानेंगे.
कूल्हे पर फुंसी होने का कारण – Kulhe Par Fhunsi hone ka karan
कूल्हे पर फुंसी होने की कई वजह हो सकती हैं, इसके कुछ सामान्य और मुख्य कारण नीचे बताये गए हैं.
एक ही स्थान बैठे रहने से
जब हम ऑफिस में काम करते है, तो घंटो एक ही कुर्सी पर बैठे रहते हैं. इस कारण भी कूल्हे पर फुंसिया या दाने हो सकते हैं.
पसीने के कारण
एक्सरसाइज करने के बाद पसीने वाले कपड़े पहने रहने की वजह से बेक्टीरिया पनपते हैं. जिससे पिम्पल्स की समस्या हो सकती हैं. इसके अलावा अधिक पसीना आना भी इसका कारण बन सकता हैं.
टाइट कपड़ो के कारण
शरीर से चिपके हुए टाइट कपड़े पहनने की वजह से स्किन में घर्षण होने लगता हैं,. इस वजह से भी हिप्स पर फुंसी या दाने हो सकते हैं.
पुराने अंडरवेयर का इस्तेमाल
कई महीनो तक हम अंडरवेयर नही बदलते हैं, इस कारण त्वचा पर गंदगी और तेल जमा होने लगता हैं. कूल्हे पर फुंसी या पिम्प्लास का एक कारण यह भी हैं.
कूल्हे पर फुंसी का इलाज – Kulhe Ki Funsi Ka Ilaj
चलिए दोस्तों कूल्हे पर हुई इन पिम्पल्स या दाने से मुक्ति पाने के लिए कुछ आसान घरेलू उपाय या इलाज के बारे में जान लेते हैं-
नमक के पानी से इलाज
दोस्तों कूल्हे की फुंसी के इलाज के लिए आप नमक के पानी का इस्तेमाल घरेलू इलाज के तौर पर कर सकते हो. इसके लिए आप एक सूती कपड़े को नमक के पानी में भिगो ले और पिम्पल्स वाली जगह पर लगाये. यह पानी खारा होता है, जो इस परेशानी में लाभकारी होता हैं.
कूल्हे पर फुंसी के लिए नीबू रस
नीबू के रस के गुण हिप्स के पिम्पल्स का सफाया करने में सहायक साबित हो सकते हैं. नीबू में एंटी इन्फलामेंट्री और एंटी बेक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. यह गुण त्वचा में संक्रमण को फैलने से रोकते हैं. रुई की मदद से मुहांसों पर नीबू का रस लगाये. इससे पिम्पल्स कम होने लगेंगे.
टूथपेस्ट या बेकिंग सोडा से इलाज
घर पर हर टाइम उपलब्ध टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा आपके कूल्हे पर हुई फुंसी या पिम्पल्स को दूर करने के काम आ सकता हैं. इसे रुई या सूती कपड़े की मदद से प्रभावित जगह पर लगाये लाभ मिलेगा. कुछ देर तक लगे रहने दे, इसके बाद धो ले. यह त्वचा से एक्स्ट्रा आयल को निकलने में मदद करता हैं.
कूल्हे पर फुंसी पर हल्दी लगाये
हल्दी एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से युक्त होती कई प्रकार की त्वचा सम्बंधित परेशानियों में ये लाभ पहुंचती हैं. कूल्हे की फुंसी के इलाज में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो. इसके लिए आप हल्दी पाउडर में पानी को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना ले. इसे फोड़े-फुंसियो पर लगाये 20 से 25 मिनट इसे लगाकर रखे. कुछ दिनों तक इसे दोहराए, इससे जल्द राहत मिलेगी
कूल्हे पर फुंसी के लिए नीम
कूल्हे की फूसी को मिटाने के लिए नीम का इस्तेमाल भी एक बेहतरीन उपाय है. यह कड़वी होती है, लेकिन एंटीबेक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से युक्त होती हैं. इसके पत्तो को पीसकर पेस्ट बना ले और पिम्पल्स या दाने पर लगाये. कुछ दिनों तक यह उपाय दो-तीन बार करें, आपको लाभ मिलेगा. इसके अलवा आप नीम के पानी से स्नान भी करें, यह त्वचा रोगों में फायदेमंद हैं.
एलोवेरा का इस्तेमाल करें
कूल्हे पर फुंसी के इलाज लिए एलोवेरा आपके काम आ सकता हैं. इसमें भी एंटी सेप्टिक और एंटीबेक्टिरियल गुण होते हैं. त्वचा स्वास्थ्य के लिए एलोवेरा से कई प्रकार के साबुन और क्रीम बनाई जाती हैं. यदि आपके घर पर एलोवेरा का पौधा है, तो आप इसके गुदे को निकलकर पिम्पल्स या फुंसियो पर लगा सकते हो.
जिम करने के बाद नहाए
एक्सरसाईज और वर्क आउट से आने के कुछ देर बाद आपको नहाना चाहिये. तापमान के नार्मल हो जाने के बाद आप जरुर नहाए, इससे शरीर का पसीना, तेल और गंदगी हमारे रोम छिद्रों से अंदर नहीं जा पाती हैं. इससे त्वचा संक्रमण का खतरा कम हो जाता हैं.
पेट को साफ रखना जरुरी
फुंसी और पिम्पल्स जैसी समस्या से बचने के लिए पेट का साफ़ होना जरुरी होता हैं. क्योंकि भोजन के अच्छे से पाचन न होने के कारण शरीर में गंदगी जमा होने लगती हैं, जो त्वचा रोगों का कारण बन सकती हैं. इसलिए फाइबर युक्त हरी सब्जियों और त्रिफला चूर्ण का सेवन करें.
दर्द मुक्ति के इस लेख को पढ़ने के बा आप समझ गए होंगे कि कूल्हे की फुंसी का इलाज और कारण क्या है. उम्मीद करते है कि आपके लिए यह दी हुई जानकारी लाभप्रद साबित होगी. हम आगे भी एसी ही जानकारी आपसे शेयर करते रहेंगे. इसलिए हमारे साथ बने रहिएगा. धन्यवाद
और पढ़े:-