प्रकति ने हमें कई प्रकार के औषधीय गुणों से भरपूर पौधे मुफ्त प्रदान किये हैं. ऐसा ही एक पौधा नागबला हैं, जो कई प्रकार के रोगों के उपचार में प्रयोग किया जाता हैं. आयुर्वेद के विशेषज्ञों का मानना हैं कि नागबला हार्ट और पेट से सम्बंधित बीमारियों के लिए एक कारगर औषधि हैं. दर्दमुक्ति के इस लेख में हम नागबला के पत्ते के फायदे (Naagbala Ke Patte Ke Fayde), औषधीय गुण और नुकसान के बारे में विस्तार से जानेंगे.
नागबाला पौधे की पहचान – Naagbala Paudhe Ki Pehchan Kaise Kare
इस पौधे की पहचान आप आसानी से कर सकते हैं. बारिश में यह पौधा खेतों के आसपास किनारों और मेड़ो पर अपने आप उग आता हैं. झाड़ीदार यह पौधा सांप की तरह फेला हुआ दिखता हैं. इसलिए इसे नागबाला कहा जाता हैं. इस पौधे का तना और जड़े बहुत मजबूत होती हैं, जिस कारण इसे त्तोड़ने में ताकत का इस्तेमाल करना पड़ता हैं.
नागबला के औषधीय गुण – Naagbala Ke Aushdhiya Gun
यह पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता हैं. इसे ज्वरनाशक, वातपित्तशामक , मूर्च्छा, रक्तपित्त, मोह, व्रण, कुष्ट, क्षय नाशक होता है.
नागबला के पत्ते के फायदे – Naagbala Ke Patte Ke Fayde In Hindi
आइये नीचे विस्तार से जानते हैं कि नागबला किन-2 रोगों में घरेलू इलाज के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं.
सर्दी-जुकाम में नागबला के पत्ते के फायदे – Naagbala ke Patte Ke Fayde Sardi Jukham Me
मौसम में बदलाव के कारण अकसर छोटे बच्चे और बुजुर्ग आसानी से चपेट में आ जाते हैं क्यों कि इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती हैं. बहुत से लोग कई तरह के घरेलू उपचार करते हैं, इन्ही घरेलू उपचारों में शामिल हैं नागबला. इसकी पत्तियों के रस को नाग में डालने से सर्दी जुखाम में बहुत ही लाभकारी प्रभाव देखने को मिलते हैं.
नागबला के पत्ते स्तनों के दर्द में – Naagbala leaves Benefits For Breast Hindi
जिन महिलाये को स्तनों में दर्द की शिकायत रहती हैं| वे नागबला की पत्तियों को घरेलू इलाज के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप नागबला की पत्तियों को हल्का गर्म कर ले और स्तनों पर लगाये या बांध ले. कुछ दिनों तक इस प्रक्रिया को दोहराए जिससे जल्द ही आपको लाभ देखने को मिलेगा. इस बात का जरुर धयान रखे कि दर्द अगर लम्बे समय तक बना रहता हैं, तो डॉक्टर की सलाह जरुर ले.
यह पौधा दिल के रोगों को दूर करने में कारगर – Dil Ke Rogo liye Labhkari
तलाभुना भोजन और व्यस्ततम लाइफ के चलते आज के समय में हार्ट के मरीजो की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही हैं. नागबला के पत्ते और इसकी जड़ के चूर्ण का सेवन करना इस समस्या में बहुत ही लाभकारी माना गया हैं. यदि आप किसी दिल से जुडी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हो तो अपने चिकित्सक के परामर्श से ही इसका सेवन करे.
दस्त में लाभकारी नागबला के पत्ते का सेवन – Naagbala Ke Patte Ke Fayde Dast ke liye
अनुचित खानपान और गंदे पानी के सेवन से दस्त की समस्या हो सकती हैं. इस समस्या में नागबला एक बहुत ही कारगर औषधीय हैं. आयुर्वेद के चिकित्सक के अनुसार इसकी पत्ती और जड़ के चूर्ण का सेवन करने से दस्त की समस्या में जल्द लाभ मिलता हैं.
नागबला के पत्ते के फायदे बवासीर में – Naagbala Ke Patte Ke Fayde Bawaseer Me
बवासीर की समस्या भी एक गंभीर समस्या हैं. समय रहते इलाज न करने के कारण यह समस्या इतनी गंभीर हो जाती हैं कि ऑपरेशन ही अंतिम उपचार रह जाता हैं. पाइल्स होने का मुख्य कारण लम्बे समय तक कब्ज की शिकायत का होना हैं. नागबला के पत्ते और जड़ के चूर्ण को गुनगुने पानी के साथ सेवन करने से पाइल्स में जल्द लाभ देखने को मिलता हैं.
जोड़ो के दर्द में फायदेमंद हैं इसका सेवन – Jodo Ke Dard Ki Samasya Me Labhkari
उम्र बढ़ने के साथ-2 हड्डिया कमजोर होने लगती हैं, जिस कारण कई लोगो के साथ जोड़ो के दर्द की समस्या होने लगती हैं. नागबला की पत्तियों के इस्तेमाल से इस समस्या को दूर किया जा सकता हैं. आप इसकी पत्तियों को अच्छे से पीसकर पेस्ट बना ले और दर्द वाली जगह पर लगाये, जल्द रहत मिलती हैं. नागबला की पत्तियों के काढ़े का सेवन भी जोड़ो के दर्द को दूर करने में सहायक हैं.
पाचन संबंधित समस्या में लाभकारी – Pachan Tantra Ke Liye Faydemand
बीमारियों से दुरी बनाये रखने के लिए, हमारे पाचन तंत्र का स्वस्थ रहना बहुत जरुरी होता हैं. नागबला की पत्तियों का सेवन पाचनतंत्र को मजबूत बनाता हैं. इसके पत्तियों के चूर्ण को हल्के गर्म पानी के साथ नियमित सेवन करने से पाचनतंत्र को तंदरुस्त रखा जा सकता हैं.
नागबला के पत्ते खाने के नुकसान – Naagbala ke Patte Khane Ke Fayde
यदि देखा जाये तो आयुर्वेदिक औषधियों जड़ी बूटियों का सेवन हमेशा लाभकारी होता हैं. फिर भी कुछ विशेष परिस्तिथियों में आपको नागबला का सेवन डॉक्टर के परामर्श से करना चाहिये.
- गर्भावस्था के समय आप इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से करे ताकि बच्चे के विकास और माँ के स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव न पड़े.
- यदि इसके सेवन के बाद कोई एलर्जी के लक्षण नजर आये तो इसका सेवन न करे. डॉक्टर की सलाह से ही दोबारा सेवन करे.
- एक बार में बहुत अधिक मात्र में नागबला का सेवन नुकसानदायक हो सकता हैं.
- गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजो को नागबला का सेवन डॉक्टर का परामर्श से ही करे.
Dard Mukti की इस पोस्ट में आपने नागबला के पत्ते के फायदे , औषधीय गुण, पहचान और कुछ परिस्तिथियों इसके सेवन क नुकसान के बारे में जाना. उम्मीद करते है आपके लिए यह जानकारी आपके के लिए उपयोगी साबित होगी. यदि आप चाहते है की आपके दोस्त, परिवार के लोग भी इस जानकारी को पढ़कर लाभ उठाये तो इसे शेयर जरुर करियेगा.
और पढ़े:-