पत्थरचट्टा एक गुणकारी जड़ी बूटी है, जिसका उपयोग कई प्रकार के घरेलू इलाज में किया जा सकता है। इस पौधे की लंबाई तीन से चार फीट होती है। इसके पत्ते मोटे और थोड़ी दूरी पर स्थित होते हैं। या पौधा हरे या हल्के लाल रंग का होता है। इस पौधे को आप गमले में आसानी से घर पर लगा सकते हैं इसके लिए आप इसके पत्ते को तोड़कर मिट्टी में गाड़ दें यह पौधा उसी जगह से उग जाता हैं। हर मौसम में आप इसका सेवन कर सकते हैं क्योंकि इसकी तासीर सामान्य होती है । इस पौधे की पत्तियां स्वाद में खट्टी और नमकीन होती हैं। इस लेख में हम पत्थरचट्टा के पत्ते खाने के फायदे (patharchatta khane ke fayde), इसके औषधीय गुण और कुछ विशेष परिस्थितियों में इसे खाने के नुकसान के बारे में जानेंगे
पत्थरचट्टा के पत्ते के औषधीय गुण (Patharchatta ke Aushdhiya Gun):-
यह पौधा के कई तरह के औषधीय गुणों से भरपूर होता हैं। पत्थरचट्टा के पत्ते खाने से हमारे शरीर को कई बीमारियों से लड़ने और उन्हें खत्म करने में मदद मिलती है। मुख्य रूप से या पौधा मूत्र विकार और पथरी से संबंधित रोगों के लिए एक रामबाण औषधि है। पत्थरचट्टा के औषधि गुण हमें पेट की समस्याएं, बवासीर, अल्सर, रक्तचाप जैसे रोगों में भी विशेष लाभ पहुंचाते हैं। इसके अलावा इसके गुण घावों को भरने, रक्त को शुद्ध करने और वात रोगों को दूर करने में भी लाभकारी है।
पत्थरचट्टा के पत्ते खाने के फायदे (Patharchatta Ke PatteKhane Ke Fayde):-
गुर्दे की पथरी निकालने में पत्थरचट्टा सेवन के लाभ
यदि आप गुर्दे में स्टोन की समस्या से काफी दिनों से परेशान है तो आपको इस बीमारी को दूर करने में पत्थरचट्टा के पत्ते खाने से फायदा मिल सकता है। गुर्दे की पथरी निकालने में पत्थरचट्टा के पत्ते का काढ़ा पीने से विशेष फायदा मिलता हैं। काढ़ा बनाने के लिए आप इसके पत्तों को गर्म पानी मे डालकर उबाले। जब पानी आधा रह जाये तब गैस बंद कर दे और इसे छान लें। इस काढ़े को दिन में दो बार पिये अधिक लाभ पाने के लिए आप इसमें शहद का मिलाकर भी पी सकते है। ऐसा करने से पथरी गलकर निकल जाती हैं। पथरी का साइज बड़ा होने और अधिक परेशानी होने पर काढ़ा का सेवन करने से पहले डॉक्टर का सलाह लें।
मूत्र विकार में पत्थरचट्टा के पत्ते खाने के फायदे
समस्त प्रकार के मूत्र विकार को दूर करने में पत्थरचट्टा के पत्ते सेवन से फायदा मिलता है। पेशाब संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए आप 5 मिलीलीटर पत्थरचट्टा के पत्तों का रस निकाल लें और इसमें 2 ग्राम शहद मिलाकर इसका सेवन करें। पुरुषों में मूत्र विकार दूर करने के लिए इसके पत्तों का काढ़ा पीना ज्यादा फायदेमंद होता है। काढ़े का इस्तेमाल दिन में दो बार जरूर करें।
फोड़े ओर घाव के इलाज में फायदेमंद पत्थरचट्टा के पत्ते
फोड़े और घाव भरने में भी पत्थरचट्टा के पत्ते के इस्तेमाल से लाभ मिलता है। इसके लिए आप इसके पत्ते को हल्का गर्म कर पीसकर पेस्ट बना ले। इसके बाद इस पेस्ट को हल्के हाथ से प्रभावित जगह पर लगा ले। इसके औषधीय गुण फोड़े को ठीक करने और घाव को जल्द से जल्द भरने में मदद करते हैं।
उच्च रक्तचाप नियंत्रित करने में मददगार
पत्थरचट्टा की पत्ती के अर्क का सेवन कर करने से उच्च रक्तचाप (हाई बीपी) कम हो जाता हैं। इसके औषधीय गुण रक्त में शर्करा के स्तर को कम करने का काम करते हैं। ब्लड प्रेशर कम करने के आप इसकी पत्तियों के अर्क का 5 से 10 बूँद का सेवन दिन में तीन बार करें।
ब्लड कैंसर में पत्थरचट्टा के पत्ते खाने का फायदा
इसकी पत्तियों का अर्क का सेवन ब्लड कैंसर के मरीजों के लिए भी फायदेमंद बताया गया है। पत्थरचट्टा के ऊपरी हिस्से का अर्क तैयार कर ले और दिन में दो से तीन बार 4 से 8 बूंद का सेवन करें। ऐसा करने से ल्यूकेमिया से बचाव होता है।
पत्थरचट्टा के पत्ते खाने से सिरदर्द दूर होता हैं
सिर दर्द की समस्या ज्यादातर लोगों को परेशान करती है पत्थरचट्टा के पत्ते खाने से इस समस्या से निजात पाने में मदद मिलती है। सिर दर्द को दूर करने के लिए आप पत्थरचट्टा के पत्ते को पीसकर पेस्ट बना लें इसके बाद इस लेप को अपने माथे पर अच्छे से लगाए। इससे सर दर्द कम हो जाता है।
आंखों के लिए बहुत लाभकारी
पत्थरचट्टा के पत्ते के औषधीय गुण आंखों के दर्द में भी आराम पहुंचाते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले इसके पत्तों का रस निकाल ले और इस रस को आंखों के चारों तरफ लगाएं ऐसा करने से आंखों पर वाइट इससे का दर्द कम ठीक हो जाता है।
खूनी दस्त में पत्थरचट्टा के पत्ते खाने से मिलता है लाभ
पत्थरचट्टा के औषधीय गुण खूनी दस्त में भी राहत पहुंचाते हैं। दस्त में खून आने से रोकने के लिए आप सबसे पहले पत्थरचट्टा के पत्तों का रस निकाल ले और अब इसमें जीरा पाउडर और घी मिलाकर रोगी को पिलाएं। इसका सेवन दिन में 3 बार करें। ऐसा करने से खूनी दस्त में जल्द आराम मिलता हैं।
गर्भावस्था में पत्थरचट्टा के पत्ते के खाने का लाभ
गर्भवती महिलाओं को भी पत्थरचट्टा के पत्ते का सेवन करने से बड़ा फायदा मिलता है। गर्भावस्था के दौरान इसके पत्तों का काढ़ा पीना फायदेमंद माना गया हैं। 1 साल में इस बात का पता चल रहा है कि गर्भावस्था में पत्थरचट्टा का काढ़ा पीने से प्रेग्नेंट महिलाओं का वजन नहीं बढ़ता है। जिन महिलाओं का वजन बहुत अधिक है इसका सेवन कर सकती हैं । यदि आप गर्भावस्था के दौरान कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित है। तब ऐसी स्थिति में आप काले का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार जरूर पूछ ले।
दांत दर्द दूर करता है पत्थरचट्टा के पत्ते का सेवन
दांत दर्द दूर करने में भी पत्थरचट्टा के पत्ते खाना बेहद लाभकारी है। इस पौधे में कई ऐसे औषधि गुण पाए जाते हैं, जो दांत दर्द में जल्द आराम दिलाते हैं। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण दांतों के संक्रमण को खत्म करते हैं। जिससे दांत दर्द में आराम मिल जाता है। दांत दर्द में राहत पाने के लिए आप इसके पत्ते को दातों पर अच्छे से किसे ताकि इसका रस आपके दांत और मसूड़ों में अच्छे से पहुंच जाए।
नींद ना आने की समस्या दूर करें पत्थरचट्टा के पत्ते
अधिक वर्क लोड बहुत से लोगो मे नींद न आने की समस्या का कारण बनता है। यदि आप भी समस्या से जूझ रहे हैं तो आपके लिए पत्थरचट्टा के पत्ते का काढ़ा पीना या के पत्ते का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है । आप सुकून भरी नींद लेना चाहते हैं तो रोज रात को सोने से पहले आप इसके पत्ते का काढ़ा बनाकर पीकर सोने से कुछ ही दिनों में यह समस्या दूर हो जाती है।
पेट दर्द में पत्थरचट्टा के पत्ते खाने से फायदा
यदि आपके पेट में तेज दर्द है तो इस दर्द से निजात पाने के लिए आप पत्थरचट्टा के पत्ते का रस निकाल ले। अब इस रस में थोड़ा सा अजवाइन पाउडर और अदरक का चूर्ण मिलाकर सेवन करें। ऐसा दिन में दो-तीन बार करें पेट दर्द में जल्द राहत मिलेगी।
पत्थरचट्टा के पत्ते खाने के नुकसान और सावधानियां (Pattharchatta Khane Ke Nuksan or Savdhaniya):-
आपने ऊपर इस लेख में पत्थरचट्टा के पत्ते खाने के फायदे तो जान लिए आपने अक्सर देखा होगा की जड़ी बूटियों के खाने से हमें फायदे तो अधिक देखने को मिलते हैं और नुकसान काम देखने को मिलते है। कुछ विशेष परिस्थितियों में इसे खाने के नुकसान भी हो सकते हैं इन्हें भी जानना जरूरी है।
तो चलिए जानते हैं कि पत्थरचट्टा के पत्ते खाने के हमारे शरीर को क्या क्या नुकसान हो सकते हैं
- अधिक मात्रा में पत्थरचट्टा के पत्ते का सेवन क्योंकि ऐसा करने से आपके शरीर को हानि पहुंच सकती है।
- निम्न रक्तचाप के मरीजों को इसका सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से उनका बीपी और भी कम हो सकता है।
- हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि इसके पत्तों का दोपहर इस्तेमाल करें ताकि कोई भी शारीरिक नुकसान होने से बचा जा सके
- गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इसके पत्ते का सेवन करने से पहले डॉक्टरी परामर्श जरूर लेना चाहिए।
- इसके पत्ते का अधिक सेवन से आपको अपच की समस्या हो सकती है।
- यदि आप पहली बार पत्थरचट्टा के पत्ते का सेवन कर रहे हैं तो कम मात्रा में करे | ताकि हमारे शरीर में होने वाली किसी भी प्रकार की एलर्जी का पता लगाया जा सके और उससे बचा जा सके।
- गर्भवती महिलाओं को इसे खाने से फायदा मिलता है लेकिन कुछ नुकसान को देखते हुए प्रेग्नेंट महिलाओं को इसके पत्ते का सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछना चाहिए।